PAK vs NZ: ‘तू क्या किंग बनेगा रे ..’ कप्तान पद छोडने के बाद भी न्यूझीलंड के खिलाफ बाबर आझम फेल,हो रहा है ट्रोल.

0
2
PAK vs NZ: 'तू क्या किंग बनेगा रे ..' कप्तान पद छोडने के बाद भी न्यूझीलंड के खिलाफ बाबर आझम फेल,हो रहा है ट्रोल.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PAK vs NZ: फिलहाल पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (PAK vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला टेस्ट मैच सोमवार (7 अक्टूबर) को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक उसने 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं. इससे पहले मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड खराब रहा था.

PAK vs NZ: 'तू क्या किंग बनेगा रे ..' कप्तान पद छोडने के बाद भी न्यूझीलंड के खिलाफ बाबर आझम फेल,हो रहा है ट्रोल.

PAK vs NZ: पहले टेस्टमे बाबर आझम हुये फेल.

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में बाबर आजम सिर्फ 30 रन बनाकर टेंट में लौट आए. उन्हें क्रिस वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बाबर ने दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. उस समय बाबर ने 161 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद बाबर एक भी पारी में 50 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके.

PAK vs NZ: 'तू क्या किंग बनेगा रे ..' कप्तान पद छोडने के बाद भी न्यूझीलंड के खिलाफ बाबर आझम फेल,हो रहा है ट्रोल.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर की 161 रन की पारी के बाद उन्होंने 16 पारियों में बल्लेबाजी की, उनका उच्चतम स्कोर 41 रन रहा। जो उन्होंने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. 2023 की शुरुआत से लेकर अब तक बाबर आजम ने 16 पारियों में बल्लेबाजी कर सिर्फ 318 रन बनाए हैं.

बाबर आजम ने हाल ही में टी20, वनडे फॉर्मेट से पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन इस्तीफा देने के बाद भी बाबर का रन सूखा अभी भी वैसा ही है. क्योंकि आप ये देखकर हैरान रह जाएंगे कि बाबर पिछले 651 दिनों से एक भी टेस्ट मैच में 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं.


और ट्रेंडीग खबरे:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here