IPL 2025 RCB retention: आयपीएल का 18 सीजन (IPL 2025) कुछ ही महिनो मे शुरू होने वाला है. सभी फ्रेन्चायझीने इसके लिये अभि से तैयारी शुरू कर दी है. आयपीएल से पहले इस बार मेगा ऑक्शन (ipl 2025 Mega Auction ) होने वाला है, जीससे पहले सभी फ्रेंचांयझी को अपने रिटेन किये (Ipl Retained Player ) हुये खिलाडी और रिलीज किये (IPL 2025 Released Player) हुये खिलाडी की लिस्ट बीसीसीआय को देनी होगी..
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 16, 2024
तो आईये रॉयल चालेंजर्स बेंगालुरू की फ्रेंचायझी पर एक नजर डालते है और इस मेगा ऑक्शन से पहले वो कोनसे खिलाडी रिटेन (IPL 2025 RCB retention) कर सकते है और कोनसे रिलीज करेंगे? इस के बारे मे विस्तार से चर्चा करेंगे..
IPL 2025 RCB retention:रॉयल चालेंजर्स बेंगालुरू इन 4 खिलाडी यो को रिटेन करेगी.
1.विराट कोहली (Virat Kohli)
किंग कोहली आरसीबी की आन- बान- शान है. वो जब तक आयपीएल खेलेंगे तब तक सिर्फ आरसीबी के साथ ही खेलेंगे, ये बात खुद विराट ने कही है,की आरसीबी उनके लिये एक सिर्फ टीम नही बल्की इमोशन है. इसीसे और उनके खेल को देखते हुये आरसीबी कभी विराट को रिलीज नही करेगी. तो आयपीएल 2025 मे आरसीबी रीटेन (RCB retention players) करनेवाला पहला खिलाडी विराट कोहली होगा.
Our excitement to see #TeamIndia in action in ನಮ್ಮ ‘uru is on pause.
Day 1️⃣ washed out due to rain. 😐 Here’s hoping for clearer skies tomorrow! 🙏
📸: BCCI | #PlayBold #INDvNZ #BengaluruRains pic.twitter.com/WMcIErRpbA
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 16, 2024
2.ग्लेन मेक्सवेल (Glenn Maxwell)
ऑस्ट्रोलिया का स्टारऑलराउंडर खिलाडी ग्लेन मेक्सवेल पिछले कुछ सीजन से आरसीबी का हिसा है. भलेही पिछले साल (IPL 2024) मे उनका बल्ला सही से चल नही पाया. लास्ट सीजन मे वो 10 मुकाबले मे सिर्फ 52 रन्स बना पाये. लेकीन इस खिलाडी की प्रतिभा बहोत बडी है, जिसके चलते वो अकेला ही मुकाबला जिता देने का दम रखता है.इसी वजह से आरसीबी का दुसरा रिटेन खिलाडी मेक्सवेल हो सकता है.
3.मोहम्मद सिराज (Mohmmad Siraj)
अब बात करते है आरसीबी के तिसरे खिलाडी के बारे मे जो इस साल रिटेन हो सकता है. वो खिलाडी है गतेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohmmad Siraj). सिराज काफी लंबे समय से आरसीबी के स्क़्वाड का हिस्सा है.
और हर साल टीम की जीत मे उनका योगदान रहा है. जिसके चलते वो आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज माने जाते है. लास्ट सीजन (Mohmmad Siraj last year ipl performance) की बात करे तो, सिराज ने आयपीएल 2024 मे 14 मुकाबलो मे 5.9 की इकोनोमी के साथ 19 विकेट्स लिये थे. सिराज के इसी योगदान को देखते हुये आरसीबी उन्हे इस साल भी पक्का रिटेन करेगी..
4. फाफ-डू-प्लेसीस (Faf-Du-Plessis)
आरसीबी का लास्ट रिटेन खिलाडी हो सकता है कप्तान फाफ डू प्लेसीस(Faf-Du-Plessis). लेकीन इसमे एक ट्वीस्ट है. रिपोर्ट के मुताबित, LSG अगर के एल राहुल को रिलीज कर देगी तो आरसीबी कप्तान के रूप मे उन्हे अपनी टीम का हिस्सा बनाने मे दिलचस्प है. जिसके चलते आरसीबी सीधा लखनौ से केएल राहुल को ट्रेड भी कर सकती है.
अगर ऐसा होता है तो फाफ का आरसीबी के साथ सफर यही खत्म हो सकता है. और अगर LSG राहुल को बतौर कप्तान अपने टीम मे कायम करेगी तो यहा आरसीबी को भी फाफ के साथ जुडे रहना पडेगा|
तो आरसीबी के कप्तान पद के इस साल दावेदार के एल राहुल और फाफ डूप्लेसीस मे कोई एक खिलाडी टीम की कमान संभालेगा. ये तय है और वही खिलाडी आरसीबी की रिटेन्शन लिस्ट मे चौथा खिलाडी बनेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, lSG केएल राहुल के बारे मे क्या डीसीजन लेती है.
तो दोस्तो ये थे वो 4 खिलाडी, जिने आरसीबी इस साल के मेगा ऑक्शन से पहले अपने टीम मे रिटेन कर सकती है. आपको क्या लगता है इस मेसे कोनसा खिलाडी आने वाले सीजन मे (ipl 2025) आरसीबी के लिये सबसे बढीया प्रदर्शन करेगा..
क्रिकेटस और आयपीएल से जुडे लेटेस्ट अपडेट्स के लिये हमे फेसबुक और ट्वीटर पर फोलो करना मत भूलीये. साथ मे डेली ड्रीम 11 टीम (Today Dream 11 team) के लिये हमारे टेलिग्राम चानेल को जरूर जॉईन करे.
ट्रेंडीग स्पोर्ट्स खबरे: