WPL 2024: वूमेंस प्रेमियर लीग (Women’s Premier League) का आगाज हो चुका है। तो वही बता दें कि इस सीजन का दुसरा मैच (Match) खेला गया। आपको बता दें कि ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर Royal Challengers Bangalore) और यूपी वारियर्स (UP Warriors) के बीच खेला गया था । ये मुकाबला बंगलुरुर के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में खेले गया। इस मैच को देखने के लिए लाखों की संख्या में दर्शकों ने भाग दिया। बता दें कि इस मैच के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली जो की दर्शकों को काफी पसंद आई। चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के फैंस को देखा गया
Table of Contents
RCBW को 2 रन से मिली जीत
वूमेंस प्रीमियर लीग के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रन से यूपी वारियर्स को शिकस्त दी। आपको बता दें कि यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया,और 20 ओवर में 6 वीकेट चटका कर 157 रन पर ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोका. बता दें कि यूपी वारियर्स नें जवाबी बल्लेबाजी में 20 ओवर में 7 वीकेट खोकर 155 रन पर ही सीमट गई है, जिस कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया है।
सोभना आशा (Sobhana Asha) ने चटकाए पाच वीकेट (Wicket)
यूपी वारियर्स की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए आशा ने 5 विकट हाल पूरा किया , आशा ने 4 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 22 रन देकर 5 विकट झटके और इस दौरान उनकी 5.50 की इकोनॉमी रही, 32 वर्षीय लेग स्पिनर वूमेंस प्रिमियर लीग के इतिहास में 5 विकेट झटकने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी। पूरी तरह से दर्शकों से भरा चिन्नवस्मी स्टेडीम में जीतने के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरूर ने अपना पहला मैच जीत लिया और सोभाना आशा ने अहम भूमिका निभाता हुए 5 विकेट झटके ऐसा करने वाली पहली भारतीए महीला खिलाड़ी बनी
मैच के बाद क्या बोली सोभाना आशा (Sobhana Asha)
उन्होंने कहा “फिलहाल , मै अपना गेंदबाज़ी से बहुत खुश हूं । मुझे बहुत खुशी है की मैने अपना टीम की जीत में योगदान दिया, वह भी चिन्नमस्वामी मैदान पर । बहुत खुश हूं ।”