CSK vs RR: IPL 2024 अभी अंतिम चरन पर पहुच चुका है. चेन्नई की टीम फैंस के लिए खास काम कर रही है. कल (12 मे) को CSK VS RR मुकाबला चेन्नई के M. A. Chidambaram Stadium मे खेला गया. इस आईपीएल में चेन्नई का घरेलू मैदान पर यह आखिरी मैच था। तो फैंस के लिए ये देखने को मिला कि चेन्नई की टीम ने कुछ खास किया है. इस मौके पर फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से खास तोहफा मिला.
CSK vs RR: प्ले ऑफ मे नही पोहची चेन्नई सुपर किंग्स .
इस साल के आईपीएल में चेन्नई की टीम अभी तक प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है. लेकिन एक मैच जीतकर वे प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं. यह चेन्नई की घरेलू मैदान पर 50वीं जीत थी। इसलिए ये मैच चेन्नई की टीम और फैंस के लिए भी खास था. इसलिए टीम ने फैंस से अपील की है कि वे मैच के बाद कहीं न जाएं. इसलिए मैच खत्म होने के बाद भी फैंस मैदान में डटे रहे.
मैच खत्म हुआ और कुछ ही देर में चेन्नई टीम का खास कार्यक्रम शुरू हो गया. इस मौके पर चेन्नई के मालिकों ने सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये. इस मौके पर जब ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे को मेडल से नवाजा गया तो प्रशंसक खुशी से झूम उठे. लेकिन जब धोनी का समय आया तो फैंस ने स्टेडियम का माहौल ही पलट दिया. फैन्स ने जमकर धोनी के नाम के नारे लगाए. फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज था जब सभी खिलाड़ियों को मेडल दिए गए.
DC vs RCB: दिल्ली को 47 रन्स से हराकर आरसीबीने लगाया जीत का पंजा, प्ले ऑफ मे खेलने के बढे चान्सेस.!
#MSDhoni𓃵 #CSKvsRR
Only MS Dhoni and Suresh Raina fans are allowed to like this post ❤️ pic.twitter.com/dFDs0rPVUd— 👌⭐ 👑 (@superking1816) May 12, 2024
चेन्नई के मैदान पर ये आखिरी मैच था. इसलिए चेन्नई की टीम ने फैंस को खास तोहफा देने का फैसला किया. फैंस को ये तोहफा उनके चहेते धोनी के हाथों मिलने वाला था. धोनी ने टेनिस रैकेट उठाया और प्रशंसकों की ओर गेंद फेंकने लगे.
धोनी इस बार सिर्फ एक जगह नहीं रुके बल्कि उन्होंने पूरे मैदान का चक्कर लगाया. धोनी के बाद चेन्नई के अन्य खिलाड़ियों ने भी फैन्स को ये तोहफे देना शुरू कर दिया. इसमें बॉल, टी-शर्ट समेत कई चीजें थीं।
जब धोनी ये चीजें फैन्स को दे रहे थे तो सुरेश रैना उनके पास आते दिखे। धोनी ने रैना को अपना रैकेट दिया और उनसे भी गेंदबाजी करने का अनुरोध किया। इसके बाद धोनी और रैना के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई. इसके बाद रैना ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से भी मुलाकात की. इसके बाद धोनी मैदान पर पहुंचे और फैन्स को ये खास चीजें दीं।
ये भी पढे:
IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद के इस गेंदबाज ने कर दिया कमाल 39 गेंद में बनाया शतक