वूमेंस प्रीमीयर लीग (Women Premier League) के दुसरे संस्कारण के पहले ही मैच (Match) में दमदार जीत के साथ मुंबई (Mumbai) ने जीत से आगाज किया हैं , वही गुजरात (Gujrat) की नजर अपनी पहली जीत पर, मुंबई ने पिछली साल खिताब अपने नाम करके सुर्खियां बटोरी थी , वही गुजरात का काफी खराब प्रदर्शन रहा इस बार गुजरात और उनके प्रशंसकों को उनसे बेहतर करने की उम्मीद है , वही खिताब को पहली बार अपने नाम करने की फिराक में होगी गुजरात !
Table of Contents
पिछले वर्ष गुजरात और मुंबई के बीच हुए 1 मैच मे मुंबई ने गुजरात को भारी अंतर से हराया रहा दी थी पहले संस्करण की करारी शिकस्त , हालाकि गुजरात की टीम बल्लेबाजी क्रम मे काफ़ी मजबूत है, वही मुंबई का पिछले रिकार्ड देखते हुए कागजों पर मुंबई की टीम ज्यादा संतुलित नजर आती है , मुंबई टीम के खिलाड़ी ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित किया है , वही गुजरात की टीम मे विदेशी खिलाड़ियों की भरमार है !
गुजरात की टीम ने कई भारतीय बड़े नाम है जैसे , हरलीन देओल और स्नेह राणा ने भारत के लिए निरंतरता के साथ प्रदर्शन नही किया है । ऐसे मे गुजरात जायंट्स के सामने बेहतर प्लेइंग 11 चुनने की होगी चुनौती है
Pitch Report
बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। यहां पिच पर बाउंस अच्छा देखने को मिलता है, जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। इस मैदान पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं , यही नहीं बल्कि छोटा मैदान होने की वजह से चौकों-छक्कों की बारिश भी जमकर देखने को मिलती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना रहेो
Weather Report
आपको बता दें कि WPL का आगाज हो चुका है। दरअसल इस सीजन का तीसरा मैच चिन्नास्वामी स्टेडीयम में खेला जाएगा। मौसम की बात करें तो आपको शाम के समय बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही 10 से लेकर 15 किलोमीटर की रफ्तार में हवाएं चलने की भी संभावना है। जिस कारण मैच में रुकावट हो सकती है।
मुंबई मे आलराउंडरस की भरमार
मुंबई इंडियंस की टीम आलराउंडर से लबरेज है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के साथ ही मुंबई ने घरेलू खिलाड़ियों पर अपना भरोसा दिखाया है । मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत काफी शानदार प्रदर्शन कर रही वही पहले मैच में ही शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया , आत्म विश्वास से लबरेज मुंबई की नजर अगले मैच में भी जीत पर होगी ।
ऑस्ट्रेलिया खिलाडियों से लबरेज गुजरात.
गुजरात की टीम मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया और घरेलू टीम में रेलवे के लिए खेलने वाली खिलाडियों की भरमार है । कागज पर गुजरात की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। हालाकि गेंदबाजी इस टीम की कमजोर कड़ी रही है । देखना दिलचस्प होगा गुजरात कैसे चुनौतियों से उबर कर जीत हासिल करेगी
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी) यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनिम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
बेथ मूनी (कप्तान), एशले गार्डनर, डी. हेमलता,एम.डी. शबनम, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, , मेघना सिंह, तृषा पूजिता
GG vs Mi ड्रीम 11 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, एस सजना, नट साइवर-ब्रंट, सैका इशाक (उप कप्तान), डी. हेमलता, हेले मैथ्यूज, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, तृषा पूजिता