पृथ्वी शॉ : मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hajare Trophy 2024-25) के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। इस टीम में दिग्गज खिलाडी और अंडर 19 वर्ल्डकपविजेता कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) को जगह नहीं मिली. जिसके बाद पुथ्वी के एक इन्स्टा स्टोरी लगाकरअपने सेलेक्शण ना होने को नाइंसाफी का रूप दिया था. जीसपर अब खुद महाराष्ट्र क्रिकेट असोशिएशन (MCA) के चयन समिती सदस्य ने खुलासा किया है। आईये जाणते है क्या कहा MCA ने?
पृथ्वी शॉ के ना सिलेक्ट होने मे क्या है कारण? MCA ने दिया जवाब
अब MCA ने बताया है की, पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं चुना गया? एमसीए सूत्रों ने बताया कि पृथ्वी शॉ को फिटनेस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. इस खिलाड़ी को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है. साथ ही हमें क्रिकेट के मैदान पर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
Who is feeling bad for this guy? 💔#PrithviShaw pic.twitter.com/DWtXlNMcRC
— Madhu Singh (@MadhuSingh143) December 17, 2024
पृथ्वी का फिटनेस और प्रदर्शन है न सिलेक्ट होने की वजह?
MCA का मानना है कि, पृथ्वी शॉ की सबसे बड़ी समस्या खराब फिटनेस है. MCA सूत्रों ने कहा कि, पृथ्वी के इस साल के काफी मैच देखने से सही और वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. आने वाले समय मे पृथ्वी शॉ को अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करनी होगी. दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी को नजरअंदाज किए जाने पर पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी. उन्होंने ये स्टोरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. जिसमें उन्होंने अपने आंकड़े दिए थे. हालाँकि, हाल ही में पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई का हिस्सा थे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस बल्लेबाज ने 9 मैचों में 21.88 की औसत से 197 रन बनाए. हालांकि पृथ्वी शॉ की टीम मुंबई चैंपियन बनी. हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. इस तरह पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रह गए। इसके बाद से पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए नहीं चुना जाना इस युवा बल्लेबाज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढे: