IPL 2025 Mega Auction Live: श्रेयस अय्यर बने आयपीएल के इतिहास के आजतक के सबसे महंगे खिलाडी, पंजाब किंग्सने खरीदा.
IPL 2025 Mega Auction Live: आयपीएल 2025 के लिये अभी सौदी अरेबिया के जाद्दाह मे खिलाडी यो पर बोली लगाई जा रही है.श्रेयस अय्यर जो पिछले सीजन मे विनिंग टीम के कप्तान थे उनके लिये सभी टीमे मैदान मे उतरती हुई देखी गयी.
ऐसे मे काफी समय तक श्रेयस अय्यर के लिये चालीईस बोली मे इस बार प्रीती झिंटा की पंजाब किंग्स बाजी मार गयी. पंजाब ने श्रेयस को अपने खेमे मे सामील किया है
IPL 2025 Mega Auction Live: कितने करोड मे बीके श्रेयस अय्यर?
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने कुल 26.75 करोड मे अपने टीम मे सामील किया है. ये आयपीएल के इतिहास की आजतक की सबसे बडी बोली है. पिछले सीजन मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड रु मे खरीदा गया था.
केकेआर ने उन्हे इतनी बडी रक्कम देकर अपना हिसा बनाया था. लेकीन इसबार के ऑक्शन मे श्रेयस अय्यर ने वो रीकोर्ड भी तोड दिया और आयपीएल के इतिहास के आजतक के सबसे महंगे खिलाडी बन चुके है.
ये भी पढे: