Phil Salt statement on Virat Kohli: आरसीबी मे सामील होते ही ये क्या बोल गये फिल साॅल्ट, विराट के साथ केकेआर को भी सुनाया.

 Phil Salt statement on Virat Kohli: आरसीबी मे सामील होते ही ये क्या बोल गये फिल साॅल्ट, विराट के साथ केकेआर को भी सुनाया.

 Phil Salt on Virat Kohli:  इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। बेंगलुरु ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम पर अपनी टीम में शामिल किया.

 Phil Salt statement on Virat Kohli: आरसीबी मे सामील होते ही ये क्या बोल गये फिल साॅल्ट, विराट के साथ केकेआर को भी सुनाया.
Image Courtesy: JAGARAN

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी इस दौरान फिल साॅल्ट को खरीदने की पुरी कोशिश की लेकीन वो खरीदने मे नाकाम रहे.  की. साल्ट इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता (KKR) के लिए खेल चुके हैं।

 Phil Salt statement on Virat Kohli :  RCB मे आते ही विराट को लेकर फिल साॅल्ट ने कही वडी बात.

फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ने के बाद विराट कोहली के साथ खेलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा,

“मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं। जब भी मैं उनके खिलाफ खेला, मुझे हमेशा हंसने और बात करने का मौका मिला। अब एक ही टीम में उनके साथ खेलने का मौका मिलना मेरे लिए खास है।”

IPL 2025 Auction , RCB RTM Choices : आरसीबी मे फिरसे आने वाला है 'ये' स्टार खिलाडी, इसबार ट्रॉफी जितकर रहेंगे कोहली?

फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आक्रामक खेल शैली के बारे में भी खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,

“रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हमेशा आक्रामक खेल दिखाया है। उनके पास मजबूत खिलाड़ी और विश्व स्तरीय बल्लेबाजी है। मैं आईपीएल में उनकी टीम को देख रहा हूं और अब टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

#BGT 2024: बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया को बडा झटका, दिग्जग खिलाडी चोटील होकर टीम से बाहर.

पिछले सीजन फिल साॅल्ट थे केकेआर का हिस्सा

फिल साल्ट पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले थे, जहां उन्होंने जेसन रॉय की जगह ली थी। साल्ट कोलकाता के लिए शानदार रहे हैं और टीम को लगातार दो जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके चलते कोलकाता ने भी उन्हें वापस लेने की कोशिश की, लेकिन बजट के कारण वे सफल नहीं हो सके.

 Phil Salt statement on Virat Kohli: आरसीबी मे सामील होते ही ये क्या बोल गये फिल साॅल्ट, विराट के साथ केकेआर को भी सुनाया.

फिल साल्ट ने कहा,

“कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेरा समय यादगार था। मुझे ख़ुशी है कि उन्होंने मुझे टीम में वापस लाने की कोशिश की। लेकिन अब मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ इस नई चुनौती को लेकर उत्साहित हूं और इस टीम की विरासत का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”

अब ये देखना दिलचस्प होगा की, इस सीजन मे फिल साॅल्ट बेंगळूरू के लिये कैसा प्रदर्शन करते है. यकीनन RCB को उनसे काफी ज्यादा उम्मिदे होंगी.. वो आरसीबी के उम्मीदो पर सही उतर पाते है की नही? ये देखने वाली बात होगी.


ये भी पढे:

IND vs AUS 2nd Test: दुसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया मे होंगे 2 अहम बदलाव, अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूत कप्तान नही रहेंगे बूमराह..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top