KKR retention list 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उससे पहले एक मेगा नीलामी (ipl 2025 Mega Auction) आयोजित की जाएगी. बीसीसीआई ने इसके लिए नए नियमों की भी घोषणा कर दी है.
इससे पहले आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की आखिरी तारीख (31 अक्टूबर) है. सभी टीमों को गुरुवार तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची की घोषणा करनी है। इससे पहले ही केकेआर (KKR) टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता की टीम कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
KKR retention list 2025: किं खिलाडी यो को रिटेन करेगी केकेआर? कप्तान को लेके सस्पेन्स जारी?
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरी बार खिताब जीता। गौतम गंभीर के मार्गदर्शन और श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में केकेआर ने इतिहास रच दिया. इस बीच केकेआर के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में केकेआर के पास खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए कई विकल्प हैं.
हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में बरकरार नहीं रखा जाएगा. उन्हें टीम से हटाया जा सकता है. वेस्टइंडीज के 2 दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया जा सकता है। इसके अलावा रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को भी बरकरार रखा जाएगा। केकेआर इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
केकेआर के पोसिबलं रिटेशन (ipl 2025 KKR retained players list)
1.सुनील नरेन (Sunil Narine) : 6 करोड
2.आंद्रे रसेल (Andre Russel): 12 करोड
3.रिंकू सिंह (Rinku Singh): 2 करोड
4. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarty): 8 करोड
5.हर्षित राणा (Harshit Rana):1 करोड
आगामी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम है। आरटीएम कार्ड वाली टीमें कुल 6 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख सकती हैं। अब यह देखना अहम होगा कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी.
ट्रेंडीग खबरे:
- WTC Final 2025: अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह नही बना पायी तो, कोनसी 2 टीमे खेलेंगी फायनल मुकाबला?
- IPL 2025 Mega Auction: “विराट कोहली अगर ऑक्शन मे आये तो.”, टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी ने किया बडा दावा
- Most expensive pakistan’s cricketers in IPL history: IPL के पहले सीजन मे इन 5 पाकिस्तानी खिलाडी यो पर लगी थी करोडो रु बोली,एक को तो मिले थे इतने करोड रु..