IPL Records- Most Duck in IPL History: आयपीएल मे ये 4 खिलाडी हुये है सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट, लिस्ट मे दिग्गज कप्तान भी सामील ..

0
7
IPL Records- Most Duck in IPL History
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IPL Records -Most Duck in IPL:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दुनिया भर के खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय रिकॉर्ड  बनाए हैं। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलग-अलग रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक और शून्य रन बनाकर आउट हुए हैं।

IPL 2025 players Retention rules: आयपीएल 2025 मे टीम सिर्फ इतने खिलाडी कर सकते ही रीटेन, बीसीसीआयने जारी किये नये रुल्स.. IPL Records- Most Duck in IPL History

1. दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik)

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 रन्स बनाकर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का नाम सबसे पहले आता है। वह एक या दो बार नहीं बल्कि 17 बार 0 रन्स बनाकर आउट हुए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माना जाता है। हालकी अभी उन्होने लास्ट सीजन (Ipl 2024) मे  आयपीएल से संन्यास ले लिया है, लेकीन वो आनेवाले सीजन मे हमे आयपीएल मे कोमेंट्री करते हुये नजर आयेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर विकेट लेने वालों की लिस्ट में भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भी हैं. यह पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन यह सच है। रोहित शर्मा सबसे ज्यादा गोल्डन डक वाले खिलाड़ियों की सूची में दिनेश कार्तिक के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

Border Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रोलिया के खिलाफ नही खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा? सामने आयी बडी वजह..

आयपीएल के इतिहास मे अबतक रोहित 16 बार शून्य रन पर आउट हुए हैं। ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं. इस साल वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में रहेंगे. हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई है.

 3. सुनील नरेन (sunil narine)

वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन(sunil narine) भी आईपीएल में 15 गोल्डन डक हुये है. वह आईपीएल में केकेआर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलते समय वह आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे. लेकिन केकेआर टीम के लिए खेलते हुए उन्हें अक्सर ओपनर में खेलते हुए देखा जाता था.

IPL Records- Most Duck in IPL History

4. मनदीप सिंह (Mandeep Singh)

केकेआर टीम के सदस्य मनदीप सिंह भी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में वह 15 बार बिना बल्ला खोले शून्य रन पर आउट हुए। उन्होंने आईपीएल में शुरुआती दौर में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व किया था. आईपीएल में दबदबा बनाने वाले खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिला.

तो दोस्तो ये थे वो  4 खिलाडी जो आयपीएल मे अबतक सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर  आउट हुये है. आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो हमे फोलो करना मत भूलीयेगा..


ये भी पढे:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here