IPL 2025 के लिये चेन्नई की तरफ से महेंद्रसिंग धोनी ( MS DHONI ) को बतौर अनकेप्ड खिलाडी 4 करोड रु सेलरी के साथ रिटेन किया है. इससे ये तो साफ हो गया है की, थाला धोनी आयपीएल 2025 मे फिरसे अपना हेलिकॉप्टर उडा पायेंगे.. लेकीन अब CSK के मलिक ने धोनी को लेके एक बडा बयान जारी किया है, जिससे धोनी के फेंस को बडा झटका लग सकता है।
IPL 2025 के बीच धोनी होंगे रिटायर? ,ऐसा क्या कहा चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथन ने?
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथन ने हाल ही में फ्रेंचाइजी में एमएस धोनी के भविष्य का खुलासा किया है। यह खुलासा इस बात को लेकर है कि, चेन्नई के पांच बार के चैंपियन कप्तान धोनी आखिरी मैच कहां खेलेंगे आईपीएल.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है. इस बार धोनी को फ्रेंचाइजी से सिर्फ 4 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन फ्रेंचाइजी को एक बड़े अनुभवी खिलाड़ी का साथ मिलेगा।
इस बात की पुष्टि हो गई है कि, धोनी आईपीएल 2025 सीजन में खेलेंगे. लेकिन ज्यादा सवाल तो उनके रिटायरमेंट के बारे में आ रहे है. फेंस इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. जिससे अब खुद चेन्नई के मलिक ने खुलासा किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि, यह अभी भी अनिश्चित है कि धोनी आगे खेलेंगे या आईपीएल 2025 उनका आखिरी सीजन होगा. लेकिन धोनी ने आखिरी मैच चेन्नई में खेलने की इच्छा जताई है।
धोनी के रिटायरमेंट को लेके क्या कहा काशी विश्वनाथन ने ?
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथन ने हाल ही मे एक कार्यक्रम मे कहा की,
‘आप जानते हैं कि धोनी कभी भी अपनी योजनाएं किसी को नहीं बताते। वह क्या फैसला लेंगे इसका पता आखिरी वक्त पर चलता है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने रिश्ते को देखते हुए उन्होंने अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलने की इच्छा जताई है.और ये सीजन उनका आखरी सीजन होने वाला है, लेकिन सीएसके चाहती है कि धोनी हमेशा खेलते रहें”
IPL 2025 के लिये CSK ने रिटेन किये हुये खिलाडी (IPL 2025 CSK Retained player List)
सीएसके फ्रेंचाइजी ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), मतिशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये) और रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़ रुपये) और पूर्व कप्तान MS Dhoni को रिटेन किया है। सीएसके, जिसने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया, ने मेगा नीलामी के लिए 55 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी.
ये भी पढे: