IPL 2025 Mega Auction: आयपीएल 2025 कि तैय्यारी अभी से शुरू हो चुकी है. सभी टीमे अपने रिटेन और रिलीज किये हुये खिलाडी यो कि लिस्ट इस मंथ के लास्ट डेट तक बीसीसीआय को देने वाली है. उसके बाद 24-25 नोव्हेंबर को आयपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction ) होगा.
बात करे 2024 के ऑक्शन की तो 2024 के निलामी मे मिशेल स्टार्क को 24.75 करोड रु मिले थे. इस आयपीएल नीलामी के बाद हर किसी के मन में यह सवाल है कि, आखिर आईपीएल फ्रेंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों पर इतना भरोसा क्यों करती हैं? भारतीय खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में कम भुगतान किया जाता है।
IPL 2025 Mega Auction से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को लेके आकाश चोपडा का बडा दावा..
इसी आयपीएल ऑक्शन को लेके अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी और समालोचक आकाश चोप्रा (Akash Chopra ) ने बडी टिप्पणी की है, आईये जाणते है क्या है मामला.
अब इस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि, मिचेल स्टार्क जैसा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा कीमती है.
उनका कहना है कि, इस हिसाब से अगर अगर विराट कोहली नीलामी में आते हैं तो उनके लिए कम से कम 40 से 42 करोड़ रुपये की बोली लगेगी.
“आईपीएल में सबसे अच्छे गेंदबाज़ जसप्रित बुमरा हैं लेकिन उन्हें केवल 12 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि मिशेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये मिलते हैं। ये बिल्कुल भी सही नहीं लगता. इस संबंध में एक नया नियम बनाया जाना चाहिए।”
क्या हुआ था आयपीएल 2024 के निलामी मे?
आपको बता दे, नीलामी के दौरान जब मिचेल स्टार्क का नाम आया तो पहले तो दिल्ली कैपिटल्स(DC)और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच उन्हें खरीदने की होड़ मच गई लेकिन बोलियां बढ़ती गईं। इसके बाद गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली लगाई।
इन दोनों फ्रेंचाइजियों ने स्टार्क के लिए जमकर बोली लगाई लेकिन अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी और स्टार्क को 24.74 करोड़ रुपये में खरीद लिया. अब स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.
मिचेल स्टार्क ने दिया था केकेआर को विनर बनाने मे योगदान.
जैसा की आप सभी को पता है. पीछला आयपीएल खिताब केकेआर के नाम रहा है. उन्होने इस लीग को दुसरी बार अपने नाम किया है. इस जीत मे सबसे महंगे खिलाडी मिचेल स्टार्क का भी योगदान था. लेकीन अब ये देखना दिलचस्प होगा की, इस बार आयपीएल 2025 के लिये केकेआर के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट मे मिचेल स्टार्क का नाम होता है या नही.
ये भी पढे:
- Dawid Malan retires from international cricket: इंग्लंड के दिग्गज खिलाडी ने लिया अचानक संन्यास,इस दिन खेला था अपना आखरी मुकाबला.
- IPL 2025: आरसीबी की तकदीर बदलने आ रहा है ये खिलाडी, RCB की ट्रॉफी जितना तय; 2025 मे होगा टीम का कप्तान..
- IND vs BAN Team Prediction: आज बांग्लादेश से भिडेगी टीम इंडिया, बांग्लादेशके लिये ‘करो या मरो; मुकाबला, यहा देखे संभाव्य टीमे.