IPL 2025 Mega Auction venue: आयपीएल 2025 (ipl 2025) की तैय्यारीया अभी जोरो शोरो पर है। कुछ दिन पहले ही सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल के 18वें सीजन (आईपीएल 2025) के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया था।
अभी सभी क्रिकेटरों और प्रशंसकों को आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी कहां होगी? ये सवाल सताये जा रहा था. आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल सोशल मीडिया पर मेगा नीलामी कहां और कब आयोजित करेगी? आख़िरकार इसकी घोषणा हो गई है.
IPL 2025 Mega Auction venue:कब और कहा होगी आयपीएल 2025 की निलामी?
आईपीएल 2025 मेगा नीलामी कुल 2 दिन तक चलेगी। साथ ही इस साल नीलामी विदेश में होगी. मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा (jeddah, Soudi Arebia) में आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. साथ ही इस मेगा ऑक्शन के दौरान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होगा. इस मैच के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा.
कौन सा खिलाड़ी होगा महंगा? कौन रहेगा अनसोल्ड? इन सभी सवालों का जवाब उसी दिन रविवार और सोमवार को मिलेगा.
टूर्नामेंट के इतिहास में यह दूसरी बार है जब आईपीएल की नीलामी विदेश में आयोजित की गई है। इस साल की मेगा नीलामी अबादी अल जौहर एरेना में आयोजित की जाएगी। यह मेगा नीलामी होटल शांगरी-ला में आयोजित की जाएगी। इससे पहले आईपीएल 2024 के लिए दुबई में मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. तब ये नीलामी महज 1 दिन में पूरी हो गई थी. लेकिन इस साल मेगा ऑक्शन होने से इसमें 2 दिन लगेंगे.
ipl 2025 के लिये कितने खिलाडी यो ने क्या अपना नाम रजिस्टर? (IPL 2025 auction all players)
इस बीच आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में 1 हजार 574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. इनमें 320 कैप्ड, 1 हजार 224 अनकैप्ड और 30 खिलाड़ी एसोसिएट कंट्री के खिलाड़ी हैं।
इस 1 हजार 574 में से ही 204 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. कैप्ड का अर्थ है अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी। तो इस साल से अनकैप्ड खिलाड़ी की परिभाषा बदल गई है. जो खिलाड़ी देश के लिए नहीं खेला है और जिसने 5 साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है उसे अनकैप्ड में गिना जाएगा.
अब ये देखना दिलचस्प होगा की, इस मेगा निलामी ने कोनसा खिलाडी सबसे ज्यादा रक्कम अपने नाम करके इस साल का सबसे महंगा खिलाडी होता है.
ये भी पढे:
2 Comments
Pingback: IPL 2025: "इस दिन MS DHONI खेलेंगे अपना आखरी मुकाबला." चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने किया बडा खुलासा. – IPL LATEST NEWS
Pingback: IPL Mega auction Date & Time: आयपीएलचा मेगा लिलाव कधी? कुठे? किती वाजता पाहु शकता लाइव्ह?, कोणत्या संघाकडे किती पैस