IPL 2025: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) से पहले एक मेगा नीलामी आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी टीमों ने बीसीसीआई द्वारा दिए गए नए नियमों के अनुसार अपनी रिटेंशन लिस्ट की घोषणा कर दी है।
आगामी मेगा नीलामी की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है. इससे पहले, स्टार खिलाड़ी केएल राहुल 2025 आईपीएल सीज़न में किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे? अब खुद केएल राहुलने इसके लिए अपनी इच्छा व्यक्त की है।
दरअसल, पिछले आईपीएल सीजन में जब लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) टीम लगातार मैच हार रही थी तो टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मैदान पर कप्तान केएल राहुल को डांट लगाई थी. तभी से चर्चा थी कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स छोड़ देंगे और ऐसा ही हुआ. जब लखनऊ की आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो उसमें केएल राहुल का नाम नहीं था. अब आयपीएल को लेके LSG के पूर्व कप्तान केएल राहुलने बडा खुलासा किया है।
IPL 2025 को लेके क्या कहा केएल राहुलने?
MAHABREAKINGNEWS को दिए इंटरव्यू में केएल राहुल ने कहा,
”मैं नई शुरुआत करना चाहता था. मैं अपने विकल्पों पर गौर करना चाहता था। मैं ऐसी टीम में खेलना चाहता हूं जहां मुझे थोड़ी आजादी हो और टीम का माहौल आरामदायक हो।‘ कभी-कभी आपको खुद से आगे निकलना होता है और अपने लिए कुछ बेहतर देखना होता है।”
PBKS, RCB से खेल चुके है केएल राहुल,क्या होगी पंजाब मे वापसी?
केएल राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स का नेतृत्व भी किया। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले अपने कप्तान को रिलीज कर दिया है।
ऐसे में वे एक बार फिर केएल राहुल पर निशाना साध सकते हैं. इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि आरसीबी केएल राहुल को भी खरीद सकती है।
ऐसा है केएल राहुल का आयपीएल करिअर (KL Rahul IPL Carrer)
केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 132 मैच खेले हैं. उसमें राहुल ने 45.47 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4683 रन बनाए हैं. राहुल ने आईपीएल में अब तक 37 अर्धशतक के साथ 4 शतक लगाए हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 134.61 का रहा है।
अब इस सीजन मे मेगा ऑक्शन मे केएल राहुल कीस टीम की तराफ से खेलेंगे ये पता चल जायेगा।
ये भी पढे:
1 Comment
Pingback: IPL 2025 LSG CAPTAIN: या 3 खेळाडूंपैकी एकजण होऊ शकतो लखनऊचा कर्णधार, 21 कोटी रु देऊन संघात सामील केलेला खेळाडू ना