IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नया सीजन अभी कुछ महिने मे सुरु होने वाला है। आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. लेकिन इस टीम के प्रशंसक कई बड़ी टीमों को टक्कर देते हैं। इसकी सीधी सी वजह है विराट कोहली.
Table of Contents
कोहली पहले साल से लेकर अब तक आरसीबी के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. इस बार भी उन्हें बरकरार रखा गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस साल की मेगा नीलामी से पहले केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसका मतलब है कि टीम के पास आरटीएम के तहत अपने कुछ और खिलाड़ियों को वापस लाने का मौका होगा।
IPL 2025 Auction: क्या है RTM? जिसका इस्तेमाल करके आरसीबी लायेंगी अपना पुराना एक्का?
IPL 2025 के लिये बीसीसीआई ने सभी टीमों को अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी थी. जिन टीमों ने समान संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनके पास RTM नहीं होगा, लेकिन जिन टीमों ने इससे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वे RTM यानी राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करके अपने किसी भी पुराने खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं।
IPL 2025 Auction के लिये विराट कोहली है आरसीबी के पहले रिटेंशन
आरसीबी की बात करें तो, टीम ने 21 करोड़ रुपये में विराट कोहली को रिटेन कर अपना पहला रिटेंशन दिया है. इसके बाद टीम ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया है. यश दयाल को टीम ने रिटेन किया है और उनकी कीमत 5 करोड़ रुपये तय की गई है.
IPL 2025 Auction मे अब इन खिलाडी यो को टार्गेट करेगी आरसीबी, दो लोगो केलीये इस्तेमाल करेगी RTM कार्ड (RCB RTM Choices)
मोहम्मद सिराज (Mohmmad Siraj)
अब आरसीबी को आरटीएम के लिए तीन मौके मिलेंगे. पिछले साल टीम के साथ कई ऐसे खिलाड़ी थे. जिसे टीम दोबारा वापस लाना चाहती है. सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वो है ‘मोहम्मद सिराज’ का.
View this post on Instagram
इस बार भी नीलामी के दौरान सिराज को अच्छी कीमत मिलने की संभावना है. उन्होंने आरसीबी के लिए अब तक 83 विकेट लिए हैं. वह आरसीबी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे मे मोहम्मद सिराज के लिये आरसीबी का RTM कार्ड 100% युज होने वाला है।
2.विल जैक (Will Jacks)
मोहम्मद सिराज के साथ-साथ टीम विल जैक को भी अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है. जो पिछली बार भी आरसीबी के लिए खेल रहे थे.
जिसमें उन्होंने आईपीएल 2024 का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. साथ ही उनके बारे में अच्छी बात यह है कि वह विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ पार्ट टाइम स्पिनर भी हैं. जो उन्हें टीम में वापसी का प्रबल दावेदार बनाता है।
3.आकाश दीप (Akash Deep)
आरसीबी के तीसरे आरटीएम खिलाड़ी की संभावनाओं की बात करें तो, उनका नाम ‘आकाशदीप’ है. जो इस समय भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. उन्हें वर्तमान में भारत का सबसे तेजी से उभरता हुआ तेज गेंदबाज माना जाता है।
अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो उनका औसत 7.71 है. वह शीर्ष क्रम में कुछ रन भी बना सकते हैं. अगर आरसीबी कोशिश करेगी तो इन तीन खिलाड़ियों को दोबारा अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
IPL 2025 के लिये इस दिन होगा मेगा ऑक्शन.
इसी के साथ अब मेगा निलामी के लिये सिर्फ 4 दिने बचे है, ऐसे मे आरसीबी मे इनमेसे कोनसे खिलाडी यो की फिरसे इंट्री होगी ये उस दिन ही पता चलेगा. लेकीन मोहम्मद सिराज किसी भी हाल मे आरसीबी उन्हे हात से जाने नही देगी, ये भी उतना ही सच है।