ipl 2024 Orange Cap Race: आईपीएल के 17वें सीजन के 59 वें मैच में गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (GT cs CSK) आमने सामने थे. इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में किया गया था. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया.
Table of Contents
पहली पारी में शुबमन गिल और साई सुदर्शन दोनों ने शतक लगाए. शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में चौथा शतक लगाया. उधर, 232 रन का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ फेल रहे। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो गयी है. गुजरात के दोनो सलामीवरोने शतक जडकर इस रेस मे अपना नाम आगे बढाया है.
ipl 2024 Orange Cap Race: ऋतुराज हुये फेल तो साई सुदर्शनने बदल गियर.
इस मेच मे चेन्नई सुपर किंग्सके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शून्य पर आउट हो गए. ऋतुराज के पास रन बनाकर अपना दूसरा स्थान मजबूत करने और ऑरेंज कैप धारक विराट कोहली के करीब पहुंचने का मौका था। लेकिन ऋतुराज खाता भी नहीं खोल सके. लेकिन ऋतुराज उसके बाद भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
शुबमन गिल और साई सुदर्शन ने क्रमशः 104 और 103 रन बनाए। साई सुदर्शन ने इस पारी से ऑरेंज कैप की रेस में सीधे टॉप 5 में एंट्री कर ली है. अभी साई सुदर्शन चौथे स्थान पर हे. तो वहीं केकेआर के सुनील नरेन टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. इस मैच के बाद पहले 5 बल्लेबाजों में सिर्फ एक बदलाव हुआ है.
साई सुदर्शन के नाम 12 मैचों में 527 रन हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 471 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद टेविस हेड ने 11 मैचों में 533 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के नाम 12 मैचों में 541 रन हैं. वहीं ऑरेंज कैप धारक विराट कोहली ने 12 मैचों में सबसे ज्यादा 634 रन बनाए हैं.
ipl 2024 ऑरेंज कैप के टॉप 5 बल्लेबाज (ipl 2024 Orange Cap Race Top 5 batters)
विराट कोहली: 634 रन्स
ऋतुराज गायकवाड: 541 रन्स
ट्रेव्हीस हेड :533 रन्स
साई सुदर्शन: 527 रन्स
संजू सैमसन: 471
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुबमन गिल (कप्तान), साई समदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह।
ये भी पढे:
IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद के इस गेंदबाज ने कर दिया कमाल 39 गेंद में बनाया शतक