IND-W vs WI-W: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम जहां ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ वीमेंस क्रिकेट टीम ने अपने घर में धमाल मचा दिया है। दरअसल हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इस टीम ने वेस्टइंडीज वीमेंस टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में धूल चटा दी है। भारतीय वीमेंस टीम और विंडीज वीमेंस टीम (IND-W vs WI-W) बीते दिन तीसरे वनडे में आमने-सामने थी।
इस मैच में इंडियन टीम ने शानदार जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टीम की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ही ओवर में मैच का रुख पलट दिया। आइए विस्तार से मुकाबले पर चर्चा कर लेते हैं।
IND-W vs WI-W: रेणुका सिंह ने ढाया कहर
पिछले कुछ समय से इंडियन वीमेंस टीम की गेंदबाजी आक्रमण की ढाल बनी हुई रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में कहर बरपा दिया। दाएं हाथ की पेसर ने पारी के पहले ही ओवर से विंडीज टीम के होश उड़ा दिए। रेणुका ने पहली ही गेंद पर जोसेफ को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई।
वहीं पारी की अंतिम गेंद पर इस खिलाड़ी ने कप्तान हेली मैथ्यूज को चारों खाने चित कर दिया। हेली शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गई। रेणुका सिंह यहीं नहीं थमीं और डेंड्रा डॉटिन (5) और मैंडी मंग्रू (9) को भी अपनी घातक गेंद का शिकार बनाया। उनकी सटीक व घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की एक न चली।
यहां देखें वीडियो:
THE DESTRUCTION OF RENUKA SINGH THAKUR. 🔥
– She’s destroying the stumps Only..!!!pic.twitter.com/0LfUDPfAvD
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 27, 2024
IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने जीती सीरीज
भारतीय वीमेंस टीम और विंडीज वीमेंस टीम (IND-W vs WI-W) वडोदरा के मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला खेलने उतरी थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई विंडीज टीम 38.5 ओवर में 162 रन बनाकर सिमट गई। रेणुका सिंह ने 4 तो वहीं दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया।
ये भी पढ़ें: BBL14: बॉलर ने हेलमेट पर मारी गेंद, फिर जो बल्लेबाज ने किया, VIDEO देख रह जाएंगे दंग!
SA vs PAK 1st Test: पाकिस्तानी खिलाड़ी का बेहूदा बर्ताव, सरेआम करने लगा गाली-गलौच, देखें वायरल VIDEO