IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच कल (13 November) सेंचुरियन मैदान पर खेला गया. टीम इंडिया को इस मुकाबले मे पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जिसमे टी20 में लगातार 2 शतक लगाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) फिर एकबार शून्य पर बाद होकर पव्हेलीयन लौटे।इस तरह दो टी-20 मुकाबले मे शून्य परबाद होने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson )अचानक ‘हीरो से जीरो’ बन गए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में वह शून्य पर आउट हो गए और उनके नाम एक नही बल्की 3 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गये है।
ये भी पढे:
IND vs SA: संजू सैमसन (Sanju Samson) बने सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज.
Jansen’s ball to Sanju was 87 mph, it swung 33.15 degrees. It pitched on 0.89m length on middle and-leg stump. The total reaction time from release to interception was 0.56 seconds.
No human being in history can play that. It’s literally unplayable. pic.twitter.com/oLcW81JOIN— AdityaRRaj (@Adityaraj1920) November 13, 2024
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक होने वाले खिलाडी (Most Duck in T20 international )
- 12 बार – रोहित शर्मा (151 पारी)
- 7बार -विराट कोहली (117 पारी)
- 6बार – संजू सैमसन (32 पारी)
- 5 बार – केएल राहुल (68 पारी)
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक बार शून्य पर बाद होने वाले खिलाडी.
तीसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्तीदक्षिण अफ्रीका- रयान रिकेल्टन, रेजा हेंड्रिक्स, एडन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लूथो सिपामालाये भी पढे:
1 Comment
Pingback: IND vs SA: अर्शदीप सिंग पुन्हा ठरला नंबर 1, भुवनेश्वर-बूमराहला मागे सोडत असी कामगिरी करणारा ठरला पहिला