IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल को मौका नहीं मिला. इअसे अब ये बताया जा रहा है की, राहुल को फिरसे टीम इंडिया मे इंट्री के लिये काफी मेहनत करनी होगी. साथ ही उनके लिये पुनरागमन की संभावना अब काफी कम हो गयी है.
IND vs NZ: टीम इंडिया के साथ साथ आयपीएल से भी के एल राहुल के लिये बुरी खबर.
ये कम था की क्या, अब आयपीएल 2025 से भी राहुल के लिये बुरी खबर सामने आ रही है, पहले आई खबरों के मुताबिक, लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केएल राहुल को रिटेन नहीं करने का फैसला कर सकती है। ऐसे में आगामी मेगा ऑक्शन में केएल राहुल के नजर आने की संभावना है.
आयपीएल 2024 के एक मुकाबले मे कप्तान के एल राहुल और टीम के मलिक संजीव गोयंका के साथ एक व्हिडीओ वायरल हुआ था. जिसमे गोयंका राहुल को डाट रहे थे. तबसे ये सवाल था कि, 2024 आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद लखनऊ राहुल को रिटेन करेगा?। क्या वह स्वयं नीलामी में जाना चाहता है? लखनऊ उन्हें बरकरार रखेगा लेकिन क्या वह कप्तानी करते रहेंगे या नहीं? आईपीएल के पहले 2 सीज़न में प्लेऑफ़ में पहुंचने के बाद लखनऊ की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही।
एलएसजी के लिए अब तक केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 2022 सीज़न में, वह प्रतियोगिता में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। चोट के कारण वह 2023 में 9 मैच नहीं खेल पाए। लेकिन पिछले सीज़न में वह एक बार फिर एलएसजी के लिए शीर्ष स्कोरर बने। राहुल ने 14 पारियों में 520 रन बनाए.
टी20 क्रिकेट में राहुल का रन रेट चर्चा का विषय रहा है, लेकिन पिछले आईपीएल में उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को मैदान पर राहुल के साथ चर्चा करते देखा गया और यह पूरी घटना टीवी कैमरों में भी कैद हो गई। गोयनका ने हाल ही में राहुल को एलएसजी परिवार का हिस्सा बताया था, लेकिन राहुल को बनाए रखने पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढे:
- Dawid Malan retires from international cricket: इंग्लंड के दिग्गज खिलाडी ने लिया अचानक संन्यास,इस दिन खेला था अपना आखरी मुकाबला.
- IPL 2025: आरसीबी की तकदीर बदलने आ रहा है ये खिलाडी, RCB की ट्रॉफी जितना तय; 2025 मे होगा टीम का कप्तान..
- IND vs BAN Team Prediction: आज बांग्लादेश से भिडेगी टीम इंडिया, बांग्लादेशके लिये ‘करो या मरो; मुकाबला, यहा देखे संभाव्य टीमे.