IND vs BAN 2nd test Live: भारत और बांगलादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले दुसरे टेस्ट मे तिसरे दिन भारतीय गेंदबाजोने बांगलादेश को 233 रन्स पण ऑलआऊट किया उसके बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जैस्वाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुये टीम को अच्छी सुरवात दिलाइ.
IND vs BAN 2nd test Live: भारतीय ओपनर्सने जडे 3 ओव्हर मे 50 से ज्यादा रन्स.
कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम मे खेले जाने वाले इस मुकाबले मे टीम इंडिया के ओपनर्सने एक बडा रीकोर्ड अपने नाम किया है. टेस्ट क्रिकेट मे पहले 3 ओव्हर मे 50 से ज्यादा रन्स बनाने का रीकोर्ड आज भारतीय ओपनर्सने अपने नाम किया है. जी, हा.. भारतीय ओपनर्सने आज पहले 3 ओव्हरमे ही 50 से ज्यादा रन्स बोर्ड पर लगा दिये.. टेस्ट क्रिकेट मे ये आजतक के सबसे तेज 50 रन्स हो चुके है.
यशस्वीने ताबडतोब बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुये बांगलादेश के गेंदबाजो की धुनाई कर दी. जयस्वालने इस पारी मे 51 गेंद खेलकर 72 रन्स बनाये तो कप्तान रोहित शर्माने भी 11 गेंदे खेलकर 23 रनो का योगदान दिया.
भारतीय टीम ने अपने पहले पारी मे कुल 285 रन्स जड दिये और कप्तान ने डीक्लेर कर दिया. जिसमे रोहित और यशस्वी के अलावा शुबमन गिल (39), विराट कोहली (47), केएल राहुल (68) ने सबसे ज्यादा रनो का योगदान दिया.. बात करे बांगलादेश के गेंदबाजो की तो,मेहदी हसन मिरज और शाकीब अल हसन ने सबसे ज्यादा 4/4 विकेट्स लिये. और हसन मुहमदने 1विकेट लिया.
खबर लिखने तक, बांगलादेश की दुसरी पारी शुरू हो चुकी थी और झाकीर और शदमान क्रीझ पर है. ये देखना दिलचस्प होगा की अब बांगलादेश की टीम कितने रन्स बना सकती है और क्या वो जल्दी डीक्लेर करकर भारतीय टीम को लास्ट के दिन ऑल आउट करने कि कोशिश करेंगे. अभी देखा जाये तो भारतीय टीम फीलहाल अच्छे कंडीशन मे है. पर इस टेस्ट पर ड्रो होने का खतरा सबसे ज्यादा है. देखते है आगे क्या होता है.. लेटेस्ट अपडेट के लिये बने रहिये हमारे साथ..
और ट्रेंडीग खबरे: