IND vs AUS  Sara Tendulkar in Gabba: शुबमन गिल को सपोर्ट करने सारा तेंडूलकर पोहची ऑस्ट्रोलिया, स्टेडियमके तस्वीरे हो रहे तेजी से वायरल..

 IND vs AUS  Sara Tendulkar in Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है।भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम में दो बदलाव किये गये हैं.

IND vs AUS Shubhman Gill Injury Update

शुब मन का मुकाबला देखने गाबा पोहची सारा तेंदुलकर?(Sara Tendulkar in Gabba)

हालांकि, सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सारा (Sara Tendulkar) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट (Sara Tendulkar in Gabba) देखने के लिए ब्रिस्बेन पहुंची थीं. ब्लू ड्रेस में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐसे में एक बार फिर से शुबमन गिल के साथ अफेयर को हवा मिल गई है.

शुबमन गिल के साथ जोडा जाता है सारा का नाम ( Sara Tendulkar affair with shubman gill)

सारा का नाम अक्सर शुबमन गिल के साथ जोड़ा जाता है। कहा जा रहा है कि, सारा और गिल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।ऐसे में क्या सारा, शुबमन से मिलने ब्रिस्बेन पहुंच गई हैं? सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. सारा और शुबमन कई इवेंट्स में एक साथ नजर आ चुके हैं. हालाँकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है।

 IND vs AUS  Sara Tendulkar in Gabba: शुबमन गिल को सपोर्ट करने सारा तेंडूलकर पोहची ऑस्ट्रोलिया, स्टेडियमके तस्वीरे हो रहे तेजी से वायरल..

आपको बता दे ये पहली बार नही है की सारा शुबमन को चेअर्स करने स्टेडियम मे गयी है. इससे पहले भी कही बडे मुकाबले मे सारा को स्टेडियम में देखा गया है।


ये भी पढे :

ICC Champions Trophy 2025 Venue: आयसीसी के आगे पाकिस्तान झुका, हायब्रीड मॉडेल को किया स्वीकार, अब भारत-पाकिस्तान मुकाबला कहा खेला जायेगा?

IND vs AUS 3rd test live updates: बारीश के कारण रुका खेल, वेदर रिपोर्ट देख टीम इंडिया की बढी टेंशन; इंडिया का नुकसान होना तय? जनिये आखिर क्या है मामला..

Leave a Comment