क्रिकेट और आयपीएल से जुडे सारे अपडेट सबसे पहले पढने के लिये जॉईन करे. Whatsapp Group | Facebook Page
Table of Contents
=======
IND vs AUS: टीम इंडिया के जानेमाने गेंदबाज जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेल रही है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत को कप्तानी का मौका मिला है.
इस मैच में बुमराह ने बेहतरीन कप्तान होने के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और शुरुआती 3 विकेट झटके. इस मैच में जसप्रीत ने शानदार प्रदर्शन दर्ज किया. उन्होंने डेल स्टेन की बराबरी कर ली है.
IND vs AUS: पर्थ में बुमराह का कमाल,स्मिथ को कर दिया गोल्डन डक पर आउट.
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया और ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए।
अब तक केवल डेल स्टेन ने ही स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया था। अब स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले जसप्रीत बुमराह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। स्टेन ने यह उपलब्धि 2014 में हासिल की थी.
IND vs AUS: पहले दिन जसप्रित बुमराहने चटकाये 4 अहम विकेट.
पहले दिन के खेल के बाद भारत ने गेंदबाजी में अपना दबदबा कायम रखा. पहले दिन मैच में बुमराह ने 4 अहम विकेट लिए. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, नाथ मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस को आउट किया।
Jasprit Bumrah. The greatest there was, the greatest there is, the greatest there will ever be.
The Ultimate Goat JASSI BHAI 🔥#INDvsAUS #BGT2024 pic.twitter.com/uBiIeOWoCD
— Jeet (@JeetN25) November 22, 2024
बुमराह ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. पहले दिन उन्होंने 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा सिराज ने 9 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट और डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया।
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिये एक और अच्छी खबर, इस दिन टीम इंडिया से जुडेंगे कप्तान रोहित शर्मा!
IND vs AUS: पहले दिन ऐसा रहा टेस्ट
पहले बल्लेबाजी करते हुये टीम इंडिया 150 रन्स बना पायी. टीम इंडिया के तरफ से नितेश रेड्डीने सबसे ज्यादा (41) रन्स बनाये. उसके साथ रिषभ पंतने 37 रन्स बनाये. उन्हे केएल राहुल (26), ध्रुव जुरेल (11) रन्स बना पाये. ऑस्ट्रोलिया के तरफ से जॉस हेजलवूडने 4, मिचेल स्टार्क. पेट कमिन्स और मिचेल मार्शने 2-2विकेट्स चटकाये.
बदले मे ऑस्ट्रोलिया के बल्लेबाज पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7विकेट्स खोकर 67 रन्स ही बना पाये. टीम इंडिया अभी भी 83 रन्स से आगे चल रही है . अब दुसरे दिन कैसा खेल होगा इसके लिये जुडे रहिये हमारे साथ.
ये भी पढे: