IND vs AUS 4th Test: बीच मुकाबले मे यशस्वी जैस्वाल पर भडके रोहित शर्मा, स्टंप माईक मे आवाज कैद; विडीओ हो रहा वायरल..

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है.

वहीं टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल पर चिल्लाते नजर आए. इस बार रोहित की आवाज स्टंप माइक में भी कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, जब स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो रोहित ने जयसवाल को बल्ले के बेहद करीब फील्डिंग की.

 

 IND vs AUS 4th Test: बीच मुकाबले मे यशस्वी जैस्वाल पर भडके रोहित शर्मा,स्टंप माईक मे आवाज कैद, विडीओ हो रहा वायरल.. जिसके बाद गेंद उन तक पहुंचने से पहले ही जयसवाल हवा में उछलते दिखे, इस पर रोहित शर्मा भड़क गए. रोहित ने जयसवाल से कहा, “अरे जस्सू, क्या तुम गली क्रिकेट खेलते हो?” जब तक बल्लेबाज खेल रहा हो, तब तक मत उठो.” रोहित की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई.


 

ये भी पढे:

Leave a Comment