IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है.
वहीं टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल पर चिल्लाते नजर आए. इस बार रोहित की आवाज स्टंप माइक में भी कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Stump Mic Gold ft. THE BEST, @ImRo45! 🎙️😂
The Indian skipper never fails to entertain when he’s near the mic! 😁#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 LIVE NOW pic.twitter.com/1fnc6X054a
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
दरअसल, जब स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो रोहित ने जयसवाल को बल्ले के बेहद करीब फील्डिंग की.
जिसके बाद गेंद उन तक पहुंचने से पहले ही जयसवाल हवा में उछलते दिखे, इस पर रोहित शर्मा भड़क गए. रोहित ने जयसवाल से कहा, “अरे जस्सू, क्या तुम गली क्रिकेट खेलते हो?” जब तक बल्लेबाज खेल रहा हो, तब तक मत उठो.” रोहित की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई.
ये भी पढे:
- ICC Champions Trophy 2025 Schedule: आयसीसीने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्युल, जाने कब और कहा भिडेंगे भारत और पाकिस्तान?
- IPL 2025: मुंबई इंडियन्स ने रिलीज किये हुये ये 4 खिलाडी बने दुसरे टीम के कप्तान, लिस्ट मे दिग्गज खिलाडी भी सामील.
- IND vs AUS 2nd Test: दुसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया मे होंगे 2 अहम बदलाव, अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूत कप्तान नही रहेंगे बूमराह..