IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के हार के कप्तान रोहित शर्मा हुये गुस्सा, इन खिलाडी यो के लेके दिया बडा बयान

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत की 10 विकेट से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने अपनी गलतियां मानी हैं. उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. इस पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया।

IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट मे जसप्रीत बूमराह के पास बडा मौका, बन सकते है इतिहास के सबसे बडे गेंदबाज..

पूरे मैच में टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. कप्तान रोहित का निजी प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में वह सिर्फ 9 रन ही बना पाए.

IND vs AUS: बडी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बयान.

मैच के बाद बोलते हुए रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार स्वीकार की. उन्होंने कहा,

” हमने अच्छा नहीं खेला. ऑस्ट्रेलिया हर क्षेत्र में हमसे बेहतर था. मैच में ऐसे मौके थे जिनका हमें फायदा उठाना चाहिए था।’ ऐसा नहीं हुआ. पर्थ में हमने जो किया वह विशेष था। हम इसी उद्देश्य से एडिलेड आए थे। लेकिन हम जानते थे कि गुलाबी गेंद का टेस्ट हमारे लिए एक चुनौती होने वाला था।”

IND vs AUS: पहले टेस्ट मे रोहित शर्मा नही थे टीम के कप्तान.

रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सके. सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने वापसी की. रोहित ने ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में 26 और 77 रन बनाए। राहुल ओपनिंग करने आए तो रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखे. टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित के आंकड़े अच्छे हैं. उन्होंने अब तक छठे नंबर पर 27 पारियों में 49.8 की बेहतरीन औसत से 1046 रन बनाए हैं. लेकिन एडिलेड टेस्ट में वह 3 और 6 रन ही बना सके.

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के हार के कप्तान रोहित शर्मा हुये गुस्सा, इन खिलाडी यो के लेके दिया बडा बयान

IND vs AUS 3rd Test: गाबा मे खेला जायेगा तिसरा टेस्ट मुकाबल.

अब भारत के सामने गाबा टेस्ट की चुनौती होगी. सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा, आज तक दुनिया की केवल 4 टीमें ही इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई हैं। यह वही मैदान है जहां ऋषभ पंत ने 89 रन की पारी खेलकर भारत को 2021 में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

Frequently asked Questions
  • IND vs AUS तिसरा टेस्ट कब और कहां है?

भारत और ऑस्ट्रोलिया (IND vs AUS) तिसरा टेस्ट मुकाबला  14-18 डिसेंबर को गाबा स्टेडियम मे खेला जायेगा.


ट्रेंडीग स्पोर्ट्स खबरे:

IND W vs AUS W: पुरुष टीम के साथ साथ ऑस्ट्रोलिया वूमन टीमनेही टीम इंडिया की करी धुलाई,एलिसे पेरी जडा शानदार शतक, टीम इंडिया हार की कगार पर..

तिसरे टेस्ट से पहले टीम को बडा झटका, स्टार खिलाडी हुआ बाहर; सिरीज गवा सकती टीम..

Leave a Comment