सोमवार को क्रिकेट जगत के लिये एक दुखद खबर सामने आयी है. एक दिग्गज खिलाडी की मौत होने से क्रीडा क्षेत्र मे शौक का माहौल है.
बंगाल के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सुवोजीत बनर्जी (suwojit banerjee) का सोमवार को 39 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बनर्जी अभी भी स्थानीय क्रिकेट से जुड़े हुए थे। उन्होंने सुबह नाश्ता किया और सोनारपुर स्थित अपने आवास पर सो गये.
Tragic! Former Bengal Ranji Cricket Player Dies Of Cardiac Arrest At 39#RanjiTrophy #Crickethttps://t.co/JeVNZEfxf9
— Free Press Journal (@fpjindia) December 24, 2024
कुछ घंटों बाद, उन्होंने उसे अनुत्तरदायी पाया और एक डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टरों ने सुवोजीत को मृत घोषित कर दिया।
सुवोजीत के करिअर की बात करे तो, सुवोजीत बनर्जी ने 2014 विजय हजारे ट्रॉफी मैच में ओडिशा के खिलाफ बंगाल के लिए पदार्पण किया। उन्होंने तीन रणजी ट्रॉफी मैच भी खेले थे. उनके जानेसे घरेलू क्रिकेट का बडा नुकसान हुआ है.
ट्रेंडीग स्पोर्ट्स खबरे:
IND W vs WI W: स्मृती मानधना ने किया बडा कारनामा, ऐसा करनेवाली बनी पहली महिला क्रिकेटर