IPL 2025 Mega Auction : जब आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) की रिटेंशन सूची जारी की गई, तो कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम इसमें शामिल नहीं था।
IPL 2025 Mega Auction से पहले बढा श्रेयस अय्यर का भाव.
श्रेयस को केकेआर टीम ने रिलीज कर दिया है. इसलिए अब केकेआर को आगामी सीजन के लिए नया कप्तान ढूंढना होगा. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (ipl 2025 mega auction) से पहले ही श्रेयस की काफी डिमांड नजर आ रही है. ऐसी खबरें हैं कि कई फ्रेंचाइजी श्रेयस को अपनी टीमों का नेतृत्व करने की पेशकश कर रही हैं।
कोनसी फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर से संपर्क कर रही है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस से केकेआर ने 27 अक्टूबर को संपर्क किया था. फ्रेंचाइजी श्रेयस को टीम में बरकरार रखना चाहती थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी श्रेयस बड़ी रकम चाहते थे. इसलिए केकेआर और श्रेयस के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई. नतीजा ये हुआ कि श्रेयस अब मेगा ऑक्शन में बोली लगाने जा रहे हैं. श्रेयस को खरीदने में कई बड़ी फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखा रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि कई फ्रेंचाइजी श्रेयस को अपना कप्तान बनाना चाहती हैं।
अय्यर ने केकेआर के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का भी नेतृत्व किया है। 2020 में उनके नेतृत्व में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, आखिरी वक्त पर टीम से खिताब फिसल गया। फिर आईपीएल 2024 में श्रेयस के नेतृत्व में केकेआर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम आईपीएल ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही. अब देखना यह होगा कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस किस फ्रेंचाइजी को खरीदेंगे।
IPL 2025 Mega Auction : RCB ने किया श्रेयस से संपर्क
रिपोर्ट्स की माने तो आरसीबी ने श्रेयस अय्यर से ऑक्शनने पहले संपर्क किया है और उन्हे ऑफर भी दी जगयी है. लेकीन वो श्रेयस के लिये पर्याप्त नही लग रही. वही दुसरी और श्रेयस ने शर्त रखी है की जिस भी टीम मे खेलुंगा कप्तान तो मी ही बनुंगा. इस पर आरसीबी विचार विमन करना चाहती है जिसकी वजह से श्रेयस ने अभीतक आरसीबी को अपना फैसला नही सुनाया है.
वहीं केकेआर द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट की बात करें तो फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को बरकरार रखा गया है। केकेआर ने सुनील नरेन और रसेल जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा की, श्रेयस आयपीएल 2025 मे कीस टीम के साथ जुडते है और उस टीम के कप्तान के रूम मे खेलेंगे.
ये भी पढे: