Richest Cricketer of India: जब भी हम सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर (Richest Cricketer of India) की बात करते हैं, तो Virat Kohli) का नाम जरूर आता है। कोहली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। वर्तमान में केवल टीम इंडिया के लिए खेलने वाले क्रिकेटर सबसे अमीर खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं, क्योंकि उनके पास पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं।
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि विराट कोहली (Virat Kohli) अब भारत के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाडी नही रहे तो, आपको यकीन करना होगा.. जी, हा. विराट को अब टीम इंडिया के एक पूर्व क्रिकेटरने कमाई के मामले मे पीछे छोड दिया है. आईये जानते है आखिर कोण है वो खिलाडी जो विराट को पीछे छोड भारत का सबसे आमीर क्रिकेटर (Richest Cricketer of India) बन गया है.
Ajay Jadeja’s net worth soars to ₹1,450 crore! Surpasses Virat Kohli after inheriting Jamnagar royal throne 😳🏰💸 pic.twitter.com/imGBxpkdpn
— CricketGully (@thecricketgully) October 14, 2024
Richest Cricketer of India: विराट कोहली नही अब ये खिलाडी है इंडिया का सबसे अमीर क्रिकेटर.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जड़ेजा (Ajay jadeja) की नेटवर्थ विराट कोहली से भी ज्यादा है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। जी,हा. हम जिस पूर्व खिलाडी की बात कर रहे है वो कोई और नही बल्की अजय जडेजा (Ajay Jadeja) है. अजय जड़ेजा की नेटवर्थ रातों-रात 1000 करोड़ से ज्यादा बढ़ गई है।
दरअसल, हाल ही में टी इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा (Ajay Jadeja) को जामनगर के शाही परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया गया था। इसके बाद उनकी संपत्ति में अचानक बढ़ोतरी हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जडेजा की संपत्ति कोहली से भी ज्यादा हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाही परिवार का उत्तराधिकारी बनने से पहले अजय जड़ेजा की कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये थी।
शाही परिवार का उत्तराधिकारी बनने के बाद अजय जड़ेजा की कुल संपत्ति करीब 1450 करोड़ रुपये हो गई है. कोहली की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये है. इसके बाद अब अजय जडेजा ओफिशीयली विराट कोहली को पीछे छोड टीम इंडिया से खेलने वाले सभी खिलाडी यो के लिस्ट से सबसे अमीर खिलाडी बन चुके है..
ये भी पढे: