ICC Test Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अभी अभी इस मंथ की टेस्ट रैंकिंग ( ICC Test Ranking) घोषित की है, इस में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस लिस्ट के मुताबित, इंग्लैंड के युवा स्टार हैरी ब्रूक (harry brook) अब दुनिया के टॉप रैंक के बल्लेबाज बन गए हैं। 25 वर्षीय ब्रुक ने बल्लेबाजी क्रम में अपने हमवतन जो रूट (Joe Root) की जगह ली और अपने करियर में पहली बार नंबर एक पुरुष टेस्ट बल्लेबाज बने।
ICC Test Ranking: टेस्ट पोइनटस मे हैरी ब्रूक ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी.
The new No. 1 in the ICC Test batting rankings: Harry Brook 🔝👏 pic.twitter.com/3fcGzUlcmi
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 11, 2024
हैरी ब्रूक (harry brook) ने 898 रेटिंग प्वाइंट के साथ सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. यह किसी टेस्ट बल्लेबाज की 34वीं सबसे बड़ी रेटिंग है। न्यूजीलैंड में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के बाद युवा बल्लेबाज ब्रूक जो रूट (joe Root) से सिर्फ एक अंक आगे है।
हैरी ब्रूक को टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. इस युवा बल्लेबाज ने 23 टेस्ट मैचों में 61.62 की बेहतरीन औसत और आठ शतकों से 2280 रन बनाए हैं। ब्रुक ने 2024 में 11 टेस्ट मैचों में चार शतकों के साथ 1099 रन बनाए हैं। WTC के तहत न्यूजीलैंड में चल रही श्रृंखला में, ब्रुक ने क्राइस्टचर्च में 171 रन के साथ शुरुआत की और वेलिंगटन में 123 और 55 के साथ अपना फॉर्म जारी रखा। दूसरी ओर, रूट ने न्यूजीलैंड में श्रृंखला की चार पारियों में शतक बनाए हैं।
ICC Test Ranking: ट्रैविस हेड को भी हुआ बडा फायदा.
ब्रूक के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रैविस हेड (Travis Head) पांचवें नंबर पर आ गए हैं और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bamuwa) तीन पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पूर्व नंबर एक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तीन पायदान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर आ गए हैं।
हेड ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट की जीत में भारतीय गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया था. उन्होंने महज 141 गेंदों पर 140 रन बनाकर मैच भारतीयों से छीन लिया था जिसके बाद उसका फायदा अब उन्हे मिलता दिखाई दे रहा है. जल्द ही ट्रैविस हेड (Travis Head हमे आयसीसीके रेन्किंग मे टोप 3 मे दिखाई दे सकते है।
Trending Cricket news: