IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं. सीरीज के दूसरे मैच में आज (8 दिसंबर) ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हरमनप्रीत कौर की टीम पर धावा बोला और 50 ओवर में 8 विकेट पर 371 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। भारत को अब जीत के लिए 372 रनों की जरूरत है.
IND W vs AUS W: एलिसे पेरीने जडा शानदार शतक..
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जॉर्जिया वोल और नंबर 3 एलिसे पेरी ने शतक लगाए। वोल ने 87 गेंदों पर 101 रन बनाए. इस पारी मे उन्होंने 12 चौके लगाए. जबकि एलिस पेरी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 105 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 6 चौके लगाए.
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दमदार रही. फोबे लीचफील्ड और वोल ने 19 ओवर में 130 रन जोड़े। लिचफील्ड ने 60 रन बनाये. जबकि बेथ मूनी ने 56 रनों का योगदान दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से 400 रन का आंकड़ा पार कर जाएगा, लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की.
IND W vs AUS W: टीम इंडिया को शूरवात मेही बडा झटका.
373 रन्स का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को बडा झटका लगा, जाब तिसरे ओव्हर मे ही ओपनर स्मृती मानधना आउट हो गयी. इसके बाद ऑस्ट्रोलीया को हर थोडी देर बार विकेट्स मिलते गये. इंडियाने अभी 7 विकेट्स गवा दिये है और अभी भी टीम को जीत के लिये 57 गेंदो मे 175 रन्स चाहिये. जो भारतीय गेंदबाजो के लिये नामुमकीन बात है, ऐसे मे इंडिया की हार तय हो चुकी है.
IND W vs AUS W: दोनों टीम्स की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया– फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वॉल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेले सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट
भारत- प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह
ये भी पढे: