व्यंकटेश अय्यर पर छप्परफाड बरसा पैसा, करोडो की बारीश मे टीम इंडिया का खिलाडी..!

व्यंकटेश अय्यर : आयपीएल 2025 के लिये मेगा ऑक्शन आज हो रहा है. जिसमे काफी भारतीय खिलाडी यो पर करोडो रु की बारीश हो चुकी है. उन्हे सबसे ज्यादा पैसे मिल चुके है. आईये एक नजर डालते है, की कीस खिलाडी को कितने पैसे मिल चुके है..

ऋषभ पंत बने आयपीएल के सबसे महंगे खिलाडी. 27 करोड मे बीके पंत.

Rishabh Pant Beacme most expensive player of ipl history: 5 मिनट भी नही टीका श्रेयस का 26.75 करोड का रीकोर्ड,रिषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाडी.

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा है. ऋषभ पंत न सिर्फ इस सीजन बल्कि आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी बन गए।

व्यंकटेश अय्यर पर हुई पैसो की बरसात !

इस लिस्ट में तीसरा नाम वेंकटेश अय्यर का है जिन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. लोगो की माने तो ये केकेआर का सबसे गलत फैसला था, क्युंकी इतने मे तो श्रेयस अय्यर रिटेन होने को तैय्यार थे.

व्यंकटेश अय्यर पर छप्परफाड बरसा पैसा, करोडो की बारीश मे टीम इंडिया का खिलाडी..!

इस बीच, केएल राहुल जो एलएसजी के कप्तान हैं, इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। ऋषभ पंत इस सीजन के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 12 खिलाड़ियों पर टीमों ने 180.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

इस बीच इस साल की आईपीएल नीलामी में सभी खिलाड़ियों से ज्यादा पैसे लुटाए जा रहे हैं और इस साल सभी खिलाड़ियों को हर मैच के लिए पैसे भी मिलेंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा की, कोनसे अनकेप्ड खिलाडी अब सबसे बडी रकम लेके जाते है..


Trending News:

Leave a Comment