व्यंकटेश अय्यर : आयपीएल 2025 के लिये मेगा ऑक्शन आज हो रहा है. जिसमे काफी भारतीय खिलाडी यो पर करोडो रु की बारीश हो चुकी है. उन्हे सबसे ज्यादा पैसे मिल चुके है. आईये एक नजर डालते है, की कीस खिलाडी को कितने पैसे मिल चुके है..
ऋषभ पंत बने आयपीएल के सबसे महंगे खिलाडी. 27 करोड मे बीके पंत.
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा है. ऋषभ पंत न सिर्फ इस सीजन बल्कि आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी बन गए।
highly overpriced imo, agree ? pic.twitter.com/iyc5rFyUG4
— Ritik ✍🏻 (@smith___49) November 24, 2024
व्यंकटेश अय्यर पर हुई पैसो की बरसात !
इस लिस्ट में तीसरा नाम वेंकटेश अय्यर का है जिन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. लोगो की माने तो ये केकेआर का सबसे गलत फैसला था, क्युंकी इतने मे तो श्रेयस अय्यर रिटेन होने को तैय्यार थे.
इस बीच, केएल राहुल जो एलएसजी के कप्तान हैं, इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। ऋषभ पंत इस सीजन के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 12 खिलाड़ियों पर टीमों ने 180.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
इस बीच इस साल की आईपीएल नीलामी में सभी खिलाड़ियों से ज्यादा पैसे लुटाए जा रहे हैं और इस साल सभी खिलाड़ियों को हर मैच के लिए पैसे भी मिलेंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा की, कोनसे अनकेप्ड खिलाडी अब सबसे बडी रकम लेके जाते है..
Trending News: