IPL 2025 Auction Live: हर्षल पटेल को SRH ने खरीदा तो रचीन रवींद्र पुराने घर लौटे, देखे किसे कितने करोड मिले..

IPL 2025 Auction Live: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी  शुरू हो गई है। यह नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. इस मेगा नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे, जिनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस मेगा नीलामी में सभी 10 टीमें कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगा सकेंगी, जिनमें अधिकतम 70 विदेशी हैं।

इस बार मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहेगा क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा हैं। आईपीएल की दस टीमों का बजट 641.5 करोड़ रुपये है, जबकि पंजाब किंग्स का बजट सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये है।

IPL 2025 Auction Live: हर्षल पटेल बने SRH का हिस्सा.

इस बीच, भारतीय ऑलराउंडर और आईपीएल 2024 पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद नेखरीदा है. उन्हे SRH ने 8 करोड रु  के ह्यूज प्राईज के साथ खरीदा है, जो की हर्षल के लिये एक अच्छी डील मानी जा रही है।

IPL 2025 Auction Live: हर्षल पटेल को SRH ने खरीदा तो रचीन रवींद्र पुराने घर लौटे, देखे किसे कितने करोड मिले..

IPL 2025 Auction Live: चेन्नई मे लौटे रचीन रवींद्र.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आरटीएम कार्ड का उपयोग करके न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को ₹4 करोड़ में  फिरसे अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. आयपीएल 2024 मे रचीन CSK हा हिस्सा थे. अभी आने वाले 3 सीजन भी रवींद्र CSK के साथ जुडे रहेंगे..


 

Trending News:

Leave a Comment