IPL 2025 Top Expensive players: रिषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक, ये है इस सीजन के 5सबसे महंगे खिलाडी..!

IPL 2025 Top Expensive players:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (आईपीएल 2025 मेगा नीलामी) शुरू हो गई है। यह नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है.

इस मेगा नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे है, इसमे पहले दो लिस्ट मे ही टीम इंडिया के सबसे बडे खिलाडी मालामाल हो गये है.

 IPL 2025 Top Expensive players  IPL 2025 Most Expensive player: कोण होगा आयपीएल 2025 का सबसे महंगा खिलाडी?, मिल सकते है इतने करोड रु.
IPL 2025 Top Expensive players

आईये जानते  है इस आयपीएल के ऑक्शन मे अब तक कोनसे खिलाडी सबसे महंगे बीके है. इस 5 खिलाडी को मिलाकर ही करीब 100 करोड रु खर्च हो चुके है.

IPL 2025 Top Expensive players: ये है आयपीएल 2025 ऑक्शन के 5सबसे महंगे खिलाडी. (IPL 2025 top 5 Expensive Players)

1.रिषभ पंत (Rishabh Pant)

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर रिषभ पंत इस बार के आयपीएल के सबसे बडे और महंगे  खिलाडी बन चुके है.उन्हे LSG ने पुरे 27 करोड रु मे अपने खेमे मे सामील किया है, इसिके साथ पंत  आयपीएल के इतिहास का आज तक का सबसे महंगा खिलाडी (Most Ezpensive Player of IPL history) बन चुका है.

IPL 2025 Top Expensive players
IPL 2025 Top Expensive players

2. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी इस बार काफी बडी बोली लग चुकी है. पंजाब किंग्सने उन्हे पुरे 26.75 करोड रु मे टीम का हिस्सा बनाया है. श्रेयस इस आयपीएल मे पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप मे   दिखाई देंगे.

Rishabh Pant Beacme most expensive player of ipl history: 5 मिनट भी नही टीका श्रेयस का 26.75 करोड का रीकोर्ड,रिषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाडी.

3.अर्शदीप सिंग (Arshdeep Singh)

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज  अर्शदीप सिंग अभी उसी टीम से खेलते दिखेंगे. पंजाब किंग्स ने उनके लिये RTM का युज किया और 18 करोड मे अपने टीम से जुडा लिया.

4. युजवेन्द्र चहल (Yuvjendra Chahal)

IPL 2025 Top Expensive players: रिषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक, ये है इस सीजन के 5सबसे महंगे खिलाडी..!

 

स्पिनर गेंदबाज चहल भी इस ऑक्शन मे मालामाल हो चुके है. उन्हे पंजाब किंग्स ने पुरे 18 करोड रु मे टीम से जोड दिया है. इसी के साथ चहल इस ऑक्शनके  4थे सबसे महंगे खिलाडी बन चुके है.

5.जॉस बटलर (JOS Butler)

राजस्थान रोयल्स के पूर्व ओपनर जॉस बटलरभी इस लिस्ट मे जुड चुके है. वो आयपीएल 2025 के ऑक्शन के 5 वे सबसे महंगे खिलाडी बन चुके है. उन्हे  GTने 15 करोड 75 लाख मे अपने टीम मे सामील किया है.


Trending News:

Leave a Comment