ICC Champion Trophy 2025 Tour : क्रिकेट प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है कि इसबार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान मे होने जा रही है लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने की इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया है..
अभी टीम इंडिया के मुकाबले कहा खेले जायेंगे इस बात को लेके कोई भी आधिकारिक बातचीत नही हुई है। लेकीन इसी बीच आयीसीने ट्रॉफी टूर की घोषणा करके फेंस को खुशिया दी है।
ICC Champion Trophy 2025 Tour : आयसीसीने की चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान.
आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दौरे (Champion Trophy 2025 Tour) के कार्यक्रम की घोषणा से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है.
ICC Champions Trophy Tour will kick off from Islamabad today , below is the complete schedule #IccChampionsTrophy #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/nE23YXzmRt
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) November 16, 2024।
दिलचस्प बात ये है कि, ये ट्रॉफी टूर कल यानी 16 नवंबर से ही शुरू हो चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी दौरे में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश,दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और फिर भारत मे ट्रॉफी को लाया जायेगा। इस बीच ये ट्रॉफी कुछ दिनो के लिये लिये हर एक देश मे रहेगी. उसके बाद शेड्युल आते ही ट्रॉफी पाकिस्तान के लिये रवाना कर दी जायेगी।
भारत मे कब आयेगी चैंपियंस ट्रॉफी?
भारत मे चैंपियंस ट्रॉफी आने के लिये हमे नये साल तक नइंतजार करना पडेगा. क्युंकी आयसीसी सेड्युल के मुताबित ये ट्रॉफी इंडिया मे 15 जानेवारी को आयेगी और 26 जानेवारी तक मे रहने वाली है।
ICC Champion Trophy 2025: कोनसे देश की टीमे लेगी हिस्सा?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इस साल पाकिस्तान समेत 8 मेजबान देशों में खेली जाएगी. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर इस साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टिकट हासील किया था.
ये भी पढे: