RR vs DC: Yashasvi Jaiswal ने ठोकी तुफानी फिफ्टी तो सोशल मिडियापर फेंस हुये दिवाने, देखे ट्वीट…

RR vs DC

Yashasvi Jaiswal ने ठोकी तुफानी फिफ्टी तो सोशल मिडियापर फेंस हुये दिवाने, देखे ट्वीट…


RR vs DC: IPL 2023 के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अर्धशतक ठोक सीजन का धमाकेदार आगाज करने वाले राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आक्रामक बल्लेबाजी का दौर जारी है. गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में जायसवाल ने अपनी पारी वहीं से शुरु की जहां पिछले मैच में समाप्त की थी. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद से ही हल्ला बोल दिया जो आउट होने तक जारी रहा. उन्होंने चौको-छक्को के जरिए अपनी ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी. जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर फैंस खास अंदाज में कर रहे हैं.

पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने जड़े 5 चौके

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पारी की पहली गेंद से दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धुनाई शुरु कर दी. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहला ओवर लेकर आए थे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने खलील अहमद के पहले ही ओवर में 5 चौके जड़े और राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई.

RR vs DC

12 गेंदों में जायसवाल ने ठोका अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मात्र 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यूं तो उन्होंने फिफ्टी जड़ने के लिए 25 गेंदों का सामना किया. लेकिन, इस दौरान उन्होंने 60 रन की धुंआधार पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. अगर उनके चौके और छक्के को देखे तो उन्होंने महज 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि 60 रन बनाने के लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया.

60 रनों की पारी खेल जायसवाल सोशल मीडिया पर छा गए हैं और उनकी शानदार पारी को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से कर रहे हैं. इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं

सोशल मीडिया पर फैंस ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *