ICC Chairman Jay shaha Salary: बीसीसीआई सचिव जय शाह (jay Shah) को बतौर आईसीसी अध्यक्ष चुना गया. जय शाह को 27 अगस्त 2024 को चुना गया है और वह 1 दिसंबर 2024 को ICC के अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
ICC Chairman Jay shaha Salary: जय शहा को कितना मिलेगा मासिक वेतन?
जय शाह आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने वाले पांचवें भारतीय बन गये हैं. इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
अब सवाल ये उठता है की,जय शाह को आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद अब कितनी सैलरी मिलेगी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी पदधारकों के लिए कोई निश्चित वेतन नहीं है. उन्हें यात्रा व्यय, बैठकों और खर्चों के लिए आईसीसी से भत्ता मिलता है।
आईसीसी की बैठकों के लिए अध्यक्ष को विदेश जाना पड़ता है. उस समय हर दिन के लिए 1000 डॉलर मिलते हैं यानी 82 हजार रुपये प्रतिदिन. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह की कुल संपत्ति 125 से 150 करोड़ रुपये के बीच है।
जय शाहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। जय शाह ICC अध्यक्ष बनने वाले पांचवें भारतीय और पहले युवा भारतीय बन गए हैं। 35 साल की उम्र में जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बन गए हैं.
ये भी पढे:
- IND vs BAN Team Prediction: आज बांग्लादेश से भिडेगी टीम इंडिया, बांग्लादेशके लिये ‘करो या मरो; मुकाबला, यहा देखे संभाव्य टीमे.
- Kane Williamson Announced Retirement: वर्ल्डकप से बहार होते ही केन विल्यमसन हुये रिटायर्ड, न्यूझीलंड के कॉन्ट्रैक्ट से भी हुये बाहर..!
- IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद के इस गेंदबाज ने कर दिया कमाल 39 गेंद में बनाया शतक