Fastest Century In IPL: टाटा आईपीएल 2025 का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. नए सीजन के लिए हर खिलाड़ी खास तैयारी कर रहा है. इस साल भी टी20 में चौकों और छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिल सकती है. पिछले 17 सीजन में कई बार रिकोर्डस की बारिश हुई है.
यह लीग अपार लोकप्रियता के चरम पर है और खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे तेज शतक लगाए हैं।
Fastest Century In IPL: आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी..
1. क्रिस गेल (Chris Gayle)
‘यूनिवर्सल बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने आईपीएल में धमाल मचाया था. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर कई गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था. उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों का अच्छा मनोरंजन किया था. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सचमुच रनों की बारिश हुई।
View this post on Instagram
उनके नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा है. उन्होंने आईपीएल में महज 30 गेंदों में शतक जड़ा था. 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खेलते हुए सबसे तेज शतक लगाया था. उनका ये रिकॉर्ड पिछले दस सालों से बरकरार है. यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक बन गया.
क्रिस गेल ने आईपीएल के विभिन्न सीज़न में केकेआर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है। गेल ने बैंगलोर टीम की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए.
2. यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan)
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। आईपीएल में यूसुफ पठान कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। 2010 में पठान ने महज 37 गेंदों में शतक जड़ा था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज की जमकर खबर ली थी. शुरुआत में यह आईपीएल का सबसे तेज़ शतक था लेकिन बाद में क्रिस गेल ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुरुआती दिनों में पठान ने राजस्थान रॉयल टीम का प्रतिनिधित्व किया। बाद में केकेआर ने उन्हें अपने में शामिल कर लिया. लेकिन फिर से वह राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हो गए।
3.डेविड मिलर (Devid Milar)
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर भी शामिल हैं। किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2013 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुये मात्र 39 गेंदे खेलते हुये शानदार शतक जडा था.
उनकी ये अविस्मरणीय पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में है. महज 38 रन में उन्होंने विस्फोटक शतक जड़ दिया. मिलर शुरुआत से ही पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह इस टीम के अहम खिलाड़ी हैं.
4. ट्रेव्हीस हेड (Travis Head)
सनराईजर्स हैद्राबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेव्हीस हेड भी आयपीएल मे सबसे तेंज शतक लगाने वाले खिलाडी यो के लिस्ट मे है. उन्होने 2024 मे आरसीबी के खिलाफ मात्र 41 गेन्दो मे शानदार शतक जडा था. इस शतक के साथ ही उन्होने वो मुकाबला भी जीत लिया था.
4.विल जेक्स (Will Jacks)
आयपीएल शतक लगाने वाले खिलाडी के लिस्ट मे चौथे नंबर पर एक नही बल्की दो विदेशी खिलाडी है.2024 के आयपीएल मे गुजरात टायटन्स के खिलाफ खेलते हुये आरसीबी के बलेबाज विल जेक्सने भी 41 गेंदे खेलकर शतक जड दिया था. हालाकी इस पारी मे वो अंततक नाबाद रहे थे.
5. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। आईपीएल के पहले ही सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 42 गेंदों में जोरदार शतक जड़ा था. उनके नेतृत्व में हैदराबाद ने 2009 में आईपीएल का खिताब जीता था.
ये भी पढे: