Actress ishita raj open up fillings about hardik pandya: टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (hardik pandya) तलाकशुदा हैं। वह पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं। ये सब हुए डेढ़ महीना हो गया है.
इस दौरान हार्दिक पंड्या का (hardik pandya ) नाम तीन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। हार्दिक ने अनंत अंबानी की शादी में अनन्या पांडे के साथ डांस किया। इसलिए अनन्या के साथ भी यही नाम जोड़ा गया. कुछ दिनों पहले हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा था। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता राज ने कहा है कि हार्दिक पंड्या उनके क्रश हैं.
उन्होंने ये भी माना कि वो ,पंड्या को काफी पसंद करती हैं. एक्ट्रेस के इस बयान के बाद हार्दिक पंड्या चर्चा में हैं.
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में इशिता राज ने कहा कि उन्हें हार्दिक पंड्या पसंद हैं. उन्होंने पंड्या की खूब तारीफ की. वह एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं.उन्हें बल्लेबाजी करते देखना एक खूबसूरत अनुभव है।’ मैं उससे प्यार करता हूं इशिता राज ने कहा कि सच कहूं तो वह मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
हार्दिक पंड्या के लिए अपनी भावनाओं को कबूल करने वाली इशिता राज उनसे चार साल बड़ी हैं। पंड्या 30 साल के हैं और इशिता 34 साल की हैं.
कोण है इशिता राज ?
इशिता दिल्ली में रहती हैं. गार्गी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में बिजनेस की पढ़ाई की। इशिता ने 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में काम किया। अब तक वह 9 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
ये भी पढे:
1 Comment
Pingback: ICC Champion Trophy 2025: "टीम इंडियाने पाकिस्तान नही आना चाहिये, नही तो.." चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क